बाड़मेर. निर्वाचन विभाग की ओर से शनिवार को पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत बाड़मेर जिले की 89 ग्राम पंचायत में पंच व सरपंचों के चतुर्थ चरण में 1 फरवरी को चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले की 599 ग्राम पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में पहले ही निर्धारित हो चुके हैं।
पंचायत राज चुनाव के तहत पहले चरण में 7 जनवरी, दूसरे में 11 व तीसरे में 18 जनवरी को चुनाव का कार्यक्रम पूर्व जारी हो चुका है। जिले की चौहटन व धनाऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम जारी होना शेष था, जो शनिवार को जारी हो गया।
चतुर्थ चरण के तहत बाड़मेर जिले की 89 ग्राम पंचायतों में 1 फरवरी को चुनाव होंगे। जिसमें चौहटन व धनाऊ का सम्पूर्ण क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा सेड़वा 1, रामसर, बाड़मेर, शिव, आडेल व सिवाना की 2-2 ग्राम पंचायतें भी शामिल है।
चौथे चरण में यहां चुने जाएंगे पंच-सरपंच
पंचायत समिति – ग्राम पंचायत – वार्ड – बूथ
चौहटन – 48 – 344 – 139
सेड़वा – 01 – 05 – 02
रामसर – 02 – 14 – 08
धनाऊ – 30 – 232 – 93
बाड़मेर – 02 – 12 – 06
शिव – 02 – 12 – 04
आडेल – 02 – 10 – 06
सिवाना – 02 – 24 – 10
कुल – 89 – 653 – 268
चतुर्थ चरण चुनाव कार्यक्रम
नाम निर्देशन प्रस्तुत – 23 जनवरी
नामांकन संवीक्षा – 24 जनवरी
नाम वापसी बाद चुनाव चिह्म आवंटन व प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन – 24 जनवरी
दलों की रवानगी – 31 जनवरी
मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक – 1 फरवरी
मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद – 1 फरवरी
उप सरपंच का चुनाव – 2 फरवरी
Source: Barmer News