Posted on

भवानीसिंह राठौड़@बाड़मेर. बाड़मेर जिला पुलिस क्षेत्र में संगठित अपराध, मादक पदार्थो की तस्करी, माफिया व गैंगवार पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) का गठन हुआ है। टीम जिले के किसी भी थाने के अपराधों और अपराधियों पर पैनी नजर रखकर अपराध का पर्दाफाश कर सकेगी।

जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में थानाप्रभारी को बगैर सूचना दिए कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सक्षम रहेगी। ऐसी स्थिति में थानेदार भी अपराध को लेकर अलर्ट हो गए हैं। टीम की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक करेंगे। विशेष टीम पेशेवर अपराधियों, लूटेरों, डकैती, जेल में बंद अपराधियों पर नजर बनाकर रखेगी।

12 सदस्यों की बनी टीम
पुलिस ने जिला स्पेशल टीम में 12 टॉप पुलिसकर्मी व अनुभवी अफसर शामिल किए हैं। टीम में साइबर एक्सपर्ट, कानून के विशेष जानकार, क्षेत्र व अपराध की जानकारी रखने वाले कांस्टेबल भी शामिल है।

—-

इस तरह के अपराध पर टीम रखेगी नजर
– मादक पदार्थो की तस्करी
– अवैध शराब की तस्करी
– अवैध हथियारों की तस्करी
– खनन माफिया अपराध
– मानव तस्करी
– मिलावट व नकली पदार्थो संबंधी अपराध
– वाहन चोरी
– जाली मुद्रा
– कोचिंग-नकल माफिया
– चिकित्सा क्षेत्र में संगठित माफिया
– साइबर माफिया
– सोशल मीडिया अपराध
– स्टेट/नेशनल हाईवे पर अवैध व्यवसायिक गतिविधियां
– फर्जी बीमा कंपनियां
– भू-माफिया
– गौ-तस्करी व पशुधन चोरी गिरोह
– ब्लैकमेलिंग गिरोह
– सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले गिरोह

—-

बाड़मेर में ऐसे अपराध ज्यादा
– क्रूड ऑयल चोरी
– अवैध मादक पदार्थ/ड्रग्स/नशीली दवाइयों की तस्करी
– गैंगवार, रंगदारी
– सट्टा गिरोह, मानव तस्करी
—-

स्पेशल टीम की प्राथामिकताएं
– जिले के पुलिस थाना क्षेत्रों के संगठित अपराध पर नियंत्रण
– संगठित अपराध व माफिया गिरोह का चिह्निकरण
– अपराधियों का डाटा बैंक तैयार करना
– हार्डकोर अपराधियों पर निगरानी
– जेलों में बंद माफिया पर निरागनी, जेल से होने वाले अपराध पर नियंत्रण
– अपराध में राज्य कर्मचारियों की मिलीभगत पर नजर
—-

– डीएसटी की रहेगी विशेष निगरानी
मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला स्पेशल टीम गठित हुई है। जिले में कहीं भी अपराधिक गतिविधि पर नजर रखकर कार्रवाई करेंगे। यह टीम अवैध शराब, सक्रिय माफिया सहित तमाम गंभीर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगी। मेरे निर्देशन में 12 सदस्यों की टीम रहेगी। इनके सुपरवाइजर डिप्टी धन्नापुरी रहेंगे। मुख्यालय की ओर से तय काम अनुसार काम करेंगे। टीम को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।- शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *