–
बाड़मेर पत्रिका
नागाणा थाना क्षेत्र के निम्बोनियों की ढाणी के पास एक खेत में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक फैल गई। सूचना मिलने पर केयर्न व नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण का पता नहीं लग पाया।
तालसर में लगी आग, तीन झोंपो सहित घरेलू सामान
स्वाह
– ग्रामीणों ने किया आग बुझाने का प्रयास, रहे विफल
चौहटन. धनाऊ पंचायत समिति के तालसर गांव में शनिवार शाम अचानक आग लग जाने से रहवाी ढाणी जलकर राख हो गई। तालसर निवासी अमोलखराम पुत्र सजनराम मेघवाल की ढाणी में शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान बच्चे ढाणी में खेल रहे थे। आग को देख उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास की ढाणियों से ग्रामीण पहुंचे और मिट्टी और पानी से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग से ढाणी में बने 3 झोंपे, एक गुडाल, अनाज, गहने, नकदी, कपड़े, चारपाइयां, बर्तन, बिस्तर सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
Source: Barmer News