बालोतरा. शहर में शनिवार तड़के नकाबपोश लुटेरों ने एक घर में वृद्धा व युवती को नशीले स्पे्र से बेहोश कर बंधक बनाया और नकदी, जेवरात व अन्य सामान लूट ले गए। शहर के प्रमुख स्थान पर लूट की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।
शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक घर में शनिवार तड़के करीब 3 बजे नकाबपोश लुटेरों ने छत से प्रवेश कर घर में सो रही 92 वर्षीय वृद्धा राधादेवी के मुंह पर नशीले स्पे्र का छिड़काव किया। इस दौरान वृद्धा की आंख खुलने पर वह चिल्लाने लगी तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट से वृद्धा के दांत टूट गए। वृद्धा के चिल्लाने पर उसकी पुत्री ज्योति जागी तो लुटेरों ने उसके मुंह पर उसी नशीले स्पे्र का छिड़काव कर दिया। दोनों के बेहोश होने पर हाथ-पैर बांध दिए और कमरे में रखे करीब तीन लाख रुपए नकद, साढ़े चार तोला वजनी दो सोने की चेन, कानों के टोपस, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन लूट ले गए। घर का सारा सामान बिखेर दिया।
करीब दो घंटे बाद ज्योति को होश आया तो उसने जैसे-तैसे ही स्वयं के हाथ-पैर खोले, फिर वृद्धा के हाथ-पैर खोल पानी पिलाया। इसके बाद पड़ोसियों के सहयोग से वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह चारण मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे।
—
नहीं मिला सुराग
वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के घरों, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने ओवरब्रिज निर्माण में कार्य करने वाले बाहरी प्रदेशों के श्रमिकों, शहर के आदतन नकबजनों से पूछताछ की।
पुलिस जुटी जांच में – लूट की वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी देखे हंै, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। – निरंजन प्रतापसिंह चारण, थानाप्रभारी बालोतरा
Source: Barmer News