एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कम्प
– मॉक ड्रिल पाकर सभी ने राहत की सांस
जोधपुर.
जोधपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम किसी ने बम की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। संबंधित थानों की पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल और प्रशासनिक अधिकारी भागते-भागते एयरपोर्ट पहुंचे। बम निरोधक दस्ता भी आ गया। सभी ने अपना अपना मोर्चा संभाला ही था कि एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल की सूचना पाकर सभी ने राहत की सांस ली।
मॉक ड्रिल का आयोजन संबंधित एजेंसियाें के रेस्पोंस टाइम के लिए किया गया था। अधिकांश एजेंसियां लगभग समय पर एयरपोर्ट पहुंच गई और अपनी स्थिति ले ली। व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट पर सुरक्षा संभालने वाली एजेंसी सीआईएसएफ ने भी बेहतर तालमेल देखने को मिला। पुलिस के अलावा स्पेशल जवान, सीआईडी और प्रशासनिक अधिकारी भी साजो सामान के साथ पहुंचे और एयरपोर्ट को अपने कब्जे में लिया।
Source: Jodhpur