Posted on

केन्द्र सरकार की ओर से प्याज के निर्यात पर रोक के बाद अब इसकी कीमतों में गिरावट आने लगी है। कुछ दिन पहले 50-60 रुपए बिकने वाला प्याज अब 15-25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, अच्छी क्वालिटी का बड़ा प्याज करीब 20-25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। प्याज कारोबारियों के अनुसार आने वाले दिनों में प्याज के दाम और कम हो सकते हैं। प्याज से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंचे लहसुन के तेवर अब भी तीखे है। लहसुन होलसेल में 100-150 रुपए किलो बिक रहा, वहीं रिटेल में 250-300 रुपए किलो तक बिक रहा है। लहसुन उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश के मंदसौर से लहसुन की सप्लाई बंद हो गई है। कारोबारियों के अनुसार, 15 जनवरी के बाद मध्यप्रदेश से नई फसल आने पर इसके दामों में गिरावट आने लगेगी।

8 दिसम्बर को लगाई रोक

केंद्र सरकार ने 8 दिसंबर को प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी। यह रोक 31 मार्च, 2024 तक के लिए लगाई है। इस रोक के बाद प्याज के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में प्याज की कीमतें घट गई। इससे देश के सभी हिस्सों में प्याज की मांग व खपत के अनुरूप सप्लाई होने लगी। होलसेल मंडियों में प्याज की अच्छी आवक से भाव नरम हो गए है। वहीं, रिटेल भी प्याज के दामों की नरमी का असर दिखने लगा है। पहले जहां ग्राहकों को 100 रुपए डेढ़-दो किलो प्याज मिल रहा था, वहीं प्याज अब ग्राहकों को 100 रुपए में 4-5 किलो बिक रहा है। अच्छी क्वालिटी वाला बड़ा प्याज 20-25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan : भामाशाह मंडी में टूटा रेकॉर्ड, इस सीजन में हुई धान की बंपर आवक, खुशी से झूमे किसान

प्याज के दाम और कम होंगे – राकेश परिहार

कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी के पूर्व डायरेक्टर राकेश परिहार ने बताया निर्यात पर रोक के बाद प्याज के दामों में गिरावट आने लगी है। आने वाले समय में प्याज के दाम और कम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan : कॉटन के किसान परेशान, 1500 रुपए प्रति क्विंटल कम में बिक रही है कपास, जानें पूरा माजरा

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *