Posted on

petrol diesel crisis केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के खिलाफ जोधपुर में निजी बस चालक, ट्रक और टैंकर सप्लायर आज भी हड़ताल पर रहे। शहर के पंपों पर आज भी पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं हुई। इससे कुछ पंप मालिकों को नो पेट्रोल के बोर्ड तक लगाने पड़ गए। वहीं जिन पंपों पर पेट्रोल और डीजल बचा था, वहां पर वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। केंद्र सरकार की ओर से नया मोटर व्हीकल एक्ट एक जनवरी से लागू हो गया है। इसमें दुर्घटना कारित करने वाले वाहनों और चालकों पर जुर्माना बढ़ाया गया है और साथ ही सजा का प्रावधान भी किया गया है। इन प्रावधानों को लेकर देशभर में निजी बस चालकों के साथ कई जगह रोडवेज के कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन किया।

टैंकर चालक हड़ताल पर, पेट्रोल पंपों पर नहीं हुई सप्लाई
केंद्र सरकार की ओर से एक जनवरी को देशभर में लागू किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट में हिट एण्ड रन प्रावधानों के विरोध में जोधपुर के सालावास स्थित तीनों तेल कम्पनियों के डिपो में टैंकर चालकों ने हड़ताल की। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के 600 से अधिक टैंकर चालकों ने चक्के जाम किए। इसके चलते जोधपुर सहित आसपास के कई जिलों के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं हुई। पेट्रोल पंप दो दिन पहले भरे गए तेल से चल रहे थे। अधिक खपत वाले पेट्रोल पंपों पर दोपहर होते होते पेट्रोल-डीजल खत्म होना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें- Hit and Run: नए कानून में ऐसा क्या है जिसके विरोध में उतरे ड्राइवर, थम गए ट्रक व बसों के चक्के, पेट्रोल पंपों पर लगीं कतारें

वहीं राजस्थान ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के राजीव त्रेहन ने कहा कि अगर यह कानून लागू होता है तो ट्रांसपोर्ट और ट्रेवल इंडस्ट्री को नुकसान होेगा। जयपुर परचून यूनियन के अध्यक्ष राम अवतार मोर ने कहा अगर भीड़ में किसी ट्रक चालक की गाड़ी से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो वह अपने आप को बचाए या गाड़ी में लदा भारी सामान बचाए। या फिर थाने में फोन कर पुलिस से संपर्क करे। दुर्घटना होने पर ट्रक चालक घबरा जाता है। जनता आक्रोशित होती है। इस कड़े कानून पर पुन: विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- नए हिट एंड रन कानून का हो रहा विरोध…… देखें वीडियो

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *