- जिप्सम हॉल्ट के पास हाइवे के दोनों तरफ लगी आग
बाड़मेर शहर के उत्तरलाई के निकट जिप्सम हाल्ट के पास वन विभाग की भूमि पर मंगलवार शाम को झाडिय़ों में आग लग गई। आग कुछ ही देरी में पूरे क्षेत्र में फैल गई। करीब दो-ढाई किमी में आग का दायरा बढ़ गया। सूचना पर नगर परिषद सहित कंपनियों की कुछ छह दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू के प्रयास शुरू किए। लेकिन आग काफी विकराल हो जाने के कारण बुझाने में काफी दिक्कतें आई। तेज हवा और घास सूखी होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली और काबू करने में परेशानी हुई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एयरफोर्स के पास शाम करीब 4 बजे अचानक झाडिय़ों में आग की लपटें उठती दिखी। आग हाईवे के दोनों तरफ फैल गई। इसके बाद आग झाडिय़ों में आगे फैलती गई। जवान खुद यहां पर आग बुझाने में जुट गए।
झाडिय़ों में लगी आग पर एयरफोर्स ने काबू कर लिया
दमकलों से पानी लगातार डाला गया। लेकिन आग बेकाबू होती दिखी। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद हाइवे के एक तरफ की झाडिय़ों में लगी आग पर एयरफोर्स ने काबू कर लिया गया। लेकिन दूसरी तरफ की आग पर काबू के प्रयास में दमकलें जुटी।
Source: Barmer News