जोधपुर।
खाण्डा फलसा थानान्तर्गत बख्तावरमल का बाग क्षेत्र में टेलिग्राम पर ग्रुप बनाकर साइबर ठगों ने एक युवक को दो महीने में निवेश राशि दोगुनी होने का झांसा देकर 14.97 लाख रुपए ऐंठ लिए। राशि न लौटाने व ठगी का पता लगने पर पीडि़त ने खाण्डा फलसा थाना पुलिस की मदद लेकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार बख्तावरमल का बाग प्रखर पुत्र राजेन्द्र लूणिया के साथ 14.97 लाख रुपए की ठगी हुई है। धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोप है कि गत अक्टूबर में टेलिग्राम ऐप पर एक व्यक्ति का मैसेज आया। हर्ष कुमार नाम बताने वाले उस व्यक्ति ने बैको कैपिटल कम्पनी का अधिकारी बताया। उसने कम्पनी में निवेश करने और एक-दो माह में ही राशि दोगुनी होने का झांसा दिया।निवेश राशि को पूरी तरह सुरक्षित होने का भी झांसा दिया। लगातार कॉल व संदेश से निवेश करने के लिए दबाव डाला गया। साइबर ठग ने बिनांस नामक कम्पनी में निवेश करने का झांसा दिया और कहा कि इस कम्पनी को भारत में भी मान्यता प्राप्त है। ठगों के दबाव व झांसे में आकर पीडि़तनने 30 अक्टूबर को 23700 रुपए ऑनलाइन जमा कराए थे। जो 250 डॉलर में कन्वर्ट होकर ठगों को मिले।
इसके बाद ठगों ने अनुज शर्मा से बात करवाई। जिसके बाद ठगों ने मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया। जिसके बाद मोबाइल ठगों के नियंत्रण में चला गया और उन्होंने 2.40 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।16 नवम्बर को एनी डेस्क ऐप यूज लेने के चलते 5000 डॉलर और जमा करवाने को कहा। इस तरह साइबर ठग टैक्स और यूस में निवेश राशि डूबने का डर दिखाकर राशि ऐंठते गए। पीडि़त ने विभिन्न किस्तों में कुल 14.97 लाख रुपए गंवा दिए।
Source: Jodhpur