जोधपुर।
पुलिस की निष्कि्रयता के चलते नकबजनों के हौंसले बुलंद हो रखे हैं। चोर गिरोह ने अलग-अलग क्षेत्रो में डॉक्टर व हाईकोर्ट में अधिवक्ता सहित तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सोना और 3.78 लाख रुपए चुरा लिए।
देवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: बीकानेर में सेवकों की गली हाल पाल रोड पर अमृत नगर निवासी डॉ राजेन्द्र कुमार आचार्य के मकान में चोरी हुई है। वो मंगलवार सुबह ड्यूटी पर गए थे, जहां से दोपहर सवा दो बजे घर लौटे। दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। अंदर लाइट चालू थी। चोरों ने बैग में रखे 20 हजार रुपए और टेबल की दराज में रखे करीब 70 हजार रुपए चुरा लिए। कुछ अन्य सामान भी चोरी होने की आशंका है।
शीतकालीन अवकाश से लौटे तो चोरी के लाखों के जेवर
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले में अलाय हाल झालामण्ड में विशाल नगर निवासी विजय पुत्र पतराम बिश्नोई हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। 22 दिसम्बर को हाईकोर्ट के शीतकालीन अवकाश हो गए थे। तब वो परिवार सहित पैतृक गांव चले गए थे, जहां से एक जनवरी को घर लौटे थे। मकान के ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने 2.73 लाख रुपए, सोने का कड़ा, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, चुडि़यां, विदेशी पेन, घड़ी व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज किया है। चोरों का पता नहीं लग पाया है।
तिजोरी तोड़कर सोना-चांदी व रुपए चोरी
बोरानाडा थाना पुलिस ने बताया कि नारनाडी में लहर भारती नगर निवासी मिश्राराम पुत्र राणाराम जाट के घर 29 दिसम्बर की मध्यरात्रि में चोरी की गई है। चोरों ने 15 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 5 ग्राम सोने की अंगूठी व 3 ग्राम सोने का मादलिया, चांदी के अनेक जेवर, सिलाई मशीन व 15 हजार रुपए चुरा लिए।
Source: Jodhpur