Winter Vacation : प्रदेश में दिन और रात को सर्दी सता रही है। जोधपुर शहर में भी कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुुरन बढ़ा दी है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आ रही है। इस बीच सर्दी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर कहा कि शीतलहर के चलते सभी निजी मान्यता प्राप्त और सीबीएसई स्कूलों में 1 से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश 6 से 13 जनवरी तक बढ़ाया गया है।
गौरतलब है कि बर्फीली हवा लगातार बहने से गुरुवार को भी शहर में कड़ाके की सर्दी रही। ठंडी हवा के कारण शरीर में सिहरन पैदा हो रही थी। चटख धूप में भी धूजणी छूट रही थी। जोधपुर में दिन का पारा 22 डिग्री रहा जो इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन था। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर कोहरे व अतिशीत दिन की परिस्थितियां अगले दो-तीन दिन बनी रहेगी। दो दिन बाद 7 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
यह भी पढ़ें- शीतकालीन अवकाश लागू नहीं किया तो निजी स्कूलों पर कार्रवाई तय, DEO की चेतावनी
इससे प्रदेश के कुछ जगहों पर बादलों की गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सूर्यनगरी में बीती रात पारा 9.2 डिग्री रहा। तापमान अधिक नीचे नहीं गया, लेकिन सर्दी बहुत तेज थी। बर्फीली हवा ने वातावरण में गलन पैदा कर दी। जाड़ा तेज होने से सुबह-सुबह स्कूल जा रहे बच्चे और काम पर निकलने वाले लोगों के दांत किटकिटाने लग लग। धूप भी तेज निकली लेकिन ठंडी हवा के झौंके धूप में भी सर्दी का अहसास करा रहे थे। दोपहर होते-होते पारा 22 डिग्री आया लेकिन सर्दी से कोई राहत नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें- Video : खुशखबर, 4 जिलों के स्कूलों में बढ़ा शीतकालीन अवकाश, जानें कब खुलेंगे
Source: Jodhpur