Posted on

Rajasthan IAS Transfer News : प्रदेश में भजनलाल सरकार ने पहली बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने 72 आईएएस और 121 आरएएस की तबादला सूची जारी की। इस सूची में जोधपुर कलक्टर सहित कई अधिकारी बदल दिए गए। अब हिमांशु गुप्ता की जगह गौरव अग्रवाल जोधपुर के नए कलक्टर होंगे। आपको बता दें कि गौरव अग्रवाल ने एमबीए करने के बाद हांगकांग में इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में लाखों के पैकेज पर नौकरी ज्वाइन की थी। हालांकि बाद में वह नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए। भारत आकर गौरव अग्रवाल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

वे अपने पहले प्रयास में यूपीएससी टॉपर बने और उन्हें आईपीएस रैंक मिली। इसके बाद साल 2013 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी टॉपर बनकर राजस्थान कैडर में बतौर आईएएस अधिकारी ज्वाइन किया। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा जयपुर में पूरी की। इसके बाद उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक इंजीनियरिंग पास की थी। साल 2005 में गौरव अग्रवाल ने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। वहीं दूसरी तरफ हिमांशु गुप्ता को उद्योग एवं वाणिज्य कॉरपोरेट विभाग में आयुक्त नियुक्त किया गया है। नगर निगम दक्षिण आयुक्त उत्सव कौशल को ब्यावर कलक्टर बनाया है। उनके स्थान पर डॉ. टी शुभ मंगला को लगाया है। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेंद्र कुमार को दौसा कलक्टर का कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि जोधपुर में जेडीसी का पद फिलहाल रिक्त रखा गया है।

जोधपुर ग्रामीण के नाम से बनाए गए नए जिले के विशेषाधिकारी हरजीलाल अटल को फलौदी जिला कलक्टर बनाया गया है। जोधपुर जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराणा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया है। सुराणा के स्थान पर डॉ. धीरज कुमार ङ्क्षसह को लगाया है। इसके अलावा जोधपुर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम को एडीएम सीकर बनाया है। जोधपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का पद भी फिलहाल खाली रखा गया है। अब जोधपुर में एसडीएम और एडीएम को दूसरी सूची का इंतजार है। कई आरएएस अधिकारियों को दूसरी ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार कर रहे है।

यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की दो टूक-अनियमितता बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करें

पारदर्शिता के साथ अंतिम जन तक लाभ पहुंचाएंगे: अग्रवाल
जोधपुर के नवनियुक्त कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा, हर कार्य को पारदर्शिता से किया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे उस पर कार्य किया जाएगा। लोगों को किस प्रकार से योजनाओं का लाभ मिले व समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। उसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में किसी रणनीति के तहत सीएम भजनलाल ने किए तबादले, पीएम मोदी से निकला इतना बड़ा कनेक्शन

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *