Posted on

Ayushman Card :

आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को ई-मित्र अथवा सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। लोग अपने घर बैठे मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन ही आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। शर्त यह है कि इसमें सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना-2011 के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पंजीकृत परिवार के सदस्य ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इन दिनों क्षेत्र में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में भी वहां मौजूद चिकित्सकीय स्टाफ भी आयुष्मान कार्ड बना रहा हैं। इसके तहत भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में करीब 27000 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस बीच क्षेत्रीय मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीपसिंह चौधरी भी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनी से आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार के सदस्यों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलेगा। योजना में पंजीकृत परिवार को देशभर के किसी भी चुने हुए सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। भर्ती होने से सात दिन पहले तक की जांचें, उस दौरान उपचार, भोजन और डिस्चार्ज होने के दस दिन बाद तक का चेकअप व दवाएं फ्री में उपलब्ध रहेगी। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, निसंतानता, मोतियाबिंद व कई अन्य गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

मोबाइल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आने मोबाइल के प्ले स्टोर से पीएमजेएवाई एप डाउनलोड करना होगा। बाद में एप में लॉगिंन कर बैनीफिशरी में अपना मोबाइल नंबर लिखकर वैरीफाई करने पर ओटीपी दर्ज करते हुए कैप्चर को भी दर्ज कर आगे मांगी गई जानकारी भरनी होती है। यदि व्यक्ति इस योजना के लिए पंजीकृत नहीं है, तो इसका मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा और यदि वह सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना-2011 में सूचीबद्ध हैं, तो एप में आगे बढ पाएंगे। इसके बाद पहचान कार्ड में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा और इनमें से जिस भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करना है, उन्हें नारंगी रंग में लिखकर सामने लिखे डू ई-केवाईसी पर क्लिक कर ऑथराइजेशन के लिए आधार ओटीपी पर क्लिक करके लाभार्थी के आधार में दर्ज नंबर की ओटीपी लिखकर ओके करने पर एक प्रमाणीकरण संदेश आएगा कि आपने परिवार के रूप में सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 26 जनवरी तक पूरा करना होगा आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य

मोबाइल एप में यह कार्रवाई करने के बाद ई-केवाईसी पूर्ण होने के पर व्यक्ति का नाम, जो पहले नारंगी रंग में था, वह ई-केवाईसी होने के बाद हरे रंग में आ जाएगा और इसके कुछ समय बाद उसके नाम के आगे आए आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक मेवाराम जैन गैंगरेप केस में सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी, MMS भी सोशल मीडिया पर हो चुका है वायरल

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *