जोधपुर।
फलोदी थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम की मदद से फलोदी कस्बे में रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर अफीम का 3.55 किलो दूध जब्त किया। ड्रग्स तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद ने बताया कि फलोदी कस्बे की इन्द्र कॉलोनी निवासी मनोज कुमार के मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होने और कस्बे के युवाओं को मादक पदार्थ सप्लाई करने की सूचना मिली।डीएसटी प्रभारी एसआइ देवाराम बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने उस पर गोपनीय तरीके से नजर रखी। तस्दीक और पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने मनोज कुमार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास अफीम का 3.55 किलो दूध जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर फलोदी की इन्द्रा कॉलोनी निवासी मनोज कुमार 30 पुत्र साजनराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
दुकान से मोबाइल, एसेसरीज व लेपटॉप चोरी
देवनगर थानान्तर्गत मसूरिया में कुम्हारों की बगेची के पास बालाजी मंदिर रोड पर मोबाइल की एक दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने मोबाइल, एसेसरीज और लेपटॉप चुरा लिया। जानकारी के अनुसार बालाजी मंदिर रोड पर मोबाइल की एक दुकान है, जहां शनिवार रात को चोरों ने सेंध लगा ली। दुकान में से तीन-चार मोबाइल, एक लेपटॉप व मोबाइल की कुछ एसेसरीज चोर चुरा ले गए। रविवार सुबह आस-पास के लोगों ने दुकान संचालक को सूचना दी। जो मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया।
Source: Jodhpur