गुड़़ामालानी क्षेत्र में मेगा हाइवे पर मंगलवार देर शाम डाबड़ ग्राम के पास जयपुर जा रही एक निजी बस की ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में निजी बस में सवार तीन जने गंभीर घायल हो गए और महिलाओं समेत 8 यात्रियों के चोटें आईं। सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। दुर्घटना के तीन गंभीर घायलों काे उपचार के लिए बाड़मेर रैफर किया गया।
यह भी पढ़ें: अक्षत कलश यात्रा का रामसर के गुरुद्वारे में स्वागत, गांव में हर्षोल्लास
गंभीर घायलों को किया रैफर
दुर्घटना में 8 यात्री बस की सीटों व कांच की चोटें लगने से घायल हो गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों में केसा पुत्र भगा कमठाई , मांगीलाल पुत्र बाबूलाल जाति लोहार निवासी बेड़ियां, सोहेल खान पुत्र फंकी खान निवासी रतेऊ को उपचार के लिए जिला अस्पताल बाड़मेर रैफर किया गया।
यह भी पढ़ें: सामूहिक बलात्कार मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक निल म्बित
यातायात किया सुचारू
मामूली चोट वाले घायलों का गुडामालानी अस्पताल में उपचार शुरू किया गया। घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाया गया।
Source: Barmer News