- बर्फीली हवा का सितम…रात का पारा 7.7 डिग्री दर्ज
बाड़मेर. थार में सीजन में पहली बार सर्दी का सितम मंगलवार को दिन में महसूस किया गया। अधिकतम तापमान में एक दिन में तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। सीजन के कोल्ड-डे को पारा 21.5 डिग्री दर्ज हुआ। रात-दिन लगातार सर्द हवा का सितम जारी है। दिन में धूप निकली, लेकिन बेअसर ही रही। सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
बाड़मेर में बढ़ रही सर्दी अब रात की तरह दिन में कड़ाके की पड़ रही है। मौसम के मिजाज पूरी तरह से ठंडे है। सर्द हवा चीरती महसूस हो रही हैै। लगातार चल रही हवा से पारे में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले चार-पांच दिनों से रात के बाद अब दिन के पारे में बड़ी कमी आई है।
आगे क्या…
मौसम के मिजाज अगले दिनों में सर्द बने रहेंगे। बर्फीली हवा चलेगी। रात का पारा 10 डिग्री के नीचे बने रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे में सर्दी से आगामी सात दिनों में कोई राहत की उम्मीद नहीं है। बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 21.5 व न्यूनतम 7.7 डिग्री रेकार्ड किया गया।
Source: Barmer News