Posted on

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत मिलने वाली 48 हजार की छात्रवृत्ति पर संस्था प्रधानों की उदासीनता भारी पड़ रही है। बार-बार शिविर लगा शिक्षा विभागीय अधिकारी संस्था प्रधानों को बायोमैटि्रक ऑथेंटिकेशन के लिए बुला रहे हैं, लेकिन संस्था प्रधान है कि आ ही नहीं रहे। ऐसे में इन विद्यालयों के छात्रों की छात्रवृत्ति पर ग्रहण लग रहा है।
गौरतलब है कि एनएमएमएसएस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए अब संस्था प्रधानों का बायोमेटि्रक ऑथेंटिकेशन होगा तभी पोर्टल पर पात्र छात्र का आवेदन अपलोड होगा। उक्त छात्रवृत्ति के तहत छात्र को 48 हजार रुपए मिलने है, लेकिन अभी भी बालोतरा-बाड़मेर के 41 संस्था प्रधान ऐसे हैं जिन्होंने बायोमैटि्रक ऑथेंटिकेशन नहीं करवाया है।

यह भी पढ़ें: गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, पूछा आ खिर क्यूं नहीं खुल रहा आरओबी

अब जारी किए नोटिस- जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक बाड़मेर ने चार बार शिविर आयोजित होने के बावजूद अनुपिस्थत रहे संस्था प्रधानों को नोटिस जारी किए है। साथ ही बताया कि 15 जनवरी को शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय बाड़मेर पर सुबह दस से शाम छह बजे तक होगा जिसमें अनिवार्यरूप से संस्था प्रधानों को आना होगा।

यह भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में बस ट्रेलर से भिड़ी, 8 घायल

इन संस्था प्रधानों को नोटिस- जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने बायोमैटि्रक ऑथेंटिकेशन को लेकर राउमावि गोगाजी का जाल गोलिया जेतमाल, हरुपूनियों का वास, खतियों का तला, माजीवाला, दूदवा, सुरा चारणान, आदर्श चवा, डूडियों की ढाणी बेरीवाला तला, सरनू पनजी, बांदरा, भूरटिया, नेहरों की नाडी, लीलसर, पूराणियों का तला, इब्रे का तला, मेहलू, खारी गांव, खतरियों की बेरी खुमे की बेरी, मुकने का तला, सुदाबेरी, बालेवा, होलानी, कांकोलगढ़ खोखसर, विश्नोईयों की ढाणी गुड़ामालानी, बादू का बाड़ा, रूपजी राजाबेरी, भैरूड़ी, हड़वा, बालासर, वाडेलनाडी, वरिष्ठ संस्कृत उपाध्याय गोलिया जेतमाल, गोलेच्छा स्कूल बालोतरा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बालोतरा व गडरारोड, गर्ल्स स्कूल मूले का तला, गर्ल्स स्कूल चौहटन, गर्ल्स स्कूल पादरू, महात्मागांधी स्कूल गडरारोड व शिव के संस्था प्रधानों को नोटिस जारी किए गए हैं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *