Posted on

12 Year Old Boy From Jodhpur Makes Replica Of Ram Mandir : राम मंदिर समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें हजारों गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सभी वर्गों के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान समारोह से एक सप्ताह पहले शुरू हो जाएंगे। मंदिर का 22 जनवरी को विधिवत रूप से उद्घाटन किया जाएगा। इसका देशभर के लोगों का बेसर्बी से इंतजार है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। राजस्थान के लोगों में भी राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साह है।

राज्य के विभिन्न जगहों से राम मंदिर के प्रति अपनी आस्था प्रक ट करने के लिए मंदिर से जुड़ी कई तरह की आकृतियां बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ कमाल जोधपुर शहर के 12 वर्षीय लड़के ने किया है, जिसके चलते हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है। दरअसल, दक्ष असेरी नामक बच्चे ने कार्ड बोर्ड से अयोध्या के राम मंदिर का हूबहू मॉडल तैयार किया है। मंदिर का मॉडल बनाने के बाद साधारण परिवार से आने वाले दक्ष की हर कोई हौसला अफजाई भी कर रहा है। दक्ष ने बनाया कि जिस तरह 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा, उसी दिन उनके घर के पास स्थित मंदिर में उसके द्वारा बनाए गए मंदिर के मॉडल को विधिवत रूप स्थापित किया जाएगा।

यूट्यूब पर असली मंदिर के मॉडल को देखकर किया तैयार
दक्ष ने आगे बताया कि अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के बारे में सुना तो उसे लेकर मन में उत्सुकता जगी और फिर मैंने भी असल मंदिर का मॉडल बनाने की ठान ली। मंदिर का मॉडल बनाने के लिए मैंने यूट्यूब पर असल मंदिर का मॉडल देख। इसके बाद महज एक दिन में कार्ड बोर्ड से मंदिर का मॉडल बना डाला। यही नहीं, दक्ष कार्ड बोर्ड से केदारनाथ मंदिर, नई संसद भवन, अपने घर और स्कूल का भी मॉडल बना चुका है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी हौसला बढ़ाया
जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी दक्ष का हौसला बढ़ाया है। दक्ष के पिता ने बताया जब उनके घर के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैंप लगा तो वह अपने बेटे को उसके द्वारा बनाए गए मंदिर के मॉडल के साथ लेकर गए जहां केंद्रीय मंत्री ने उसके काम की काफी तारीफ की। मंदिर के मॉडल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उनके घर जा रही है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *