67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में राजस्थान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शहर के महात्मा गांधी राउमावि के बॉस्केटबॉल मैदान में शनिवार को हुए फाइनल मैच में राजस्थान ने तमिलनाडु को 30-22 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा कायम किया। मैच के बाद हुए समापन समारोह में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: 48 हजार की छात्रवृ त्ति और संस्था प्रधान उदासीन, बच्चे वंचित |
खिलाड़ी थार की यादें लेकर जा रहे
समारोह में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि यहां देश के कोने-कोने से खिलाड़ी आए और 6 दिन तक मेहमान रहने के बाद थार की बहुत सारी यादें लेकर जा रहे हैं। जिला कलक्टर अरुण पुरोहित ने कहा कि बॉस्केटबॉल खेल से संगठन, एकता और नेतृत्व के गुणों का विकास होता है। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह राणीगांव ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले दानदाताओं, निर्णायकों व शिक्षकों का आभार जताया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भगवानदास बारूपाल, व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ समेत अन्य ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में बस ट्रेलर से भिड़ी, 8 घायल |
दर्शकों से भरा स्टेडियम
खेल से पूर्व ही बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भर गया। तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़, रावत त्रिभुवनसिंह व जोगेंद्रसिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल शुरू करवाया। इसमें राजस्थान की टीम ने यशिता कंवर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उसे प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट घोषित किया। वहीं टीम में रिशा बडगोती, दिव्यांशी शर्मा, प्रिंसी मूड, आरवी आबूसरिया, महिमा चावला, हिया चौधरी, नंदिनी, अर्शिया अग्रवाल, जिगिशा कंवर, अस्मिता कंवर व मुकुट कंवर शामिल रहीं। टीम के कोच क्षेत्रप्रताप सिंह, सहायक कोच धर्मेंद्र हल्दानिया और मैनेजर किरणपाल थे।
अजेय रही राजस्थान की टीम
राजस्थान की टीम पूरी प्रतियोगिता के दौरान अजेय रही। पहले मैच में राजस्थान ने जम्मू कश्मीर को 58-0 से, हिमाचल प्रदेश को 54-17, चंडीगढ़ को 53-24 से, केरल को 37-29 से, सेमीफाइनल में गुजरात को 35-23 और फाइनल में तमिलनाडु को 30-22 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं मैदान संख्या 2 पर महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हार्डलाइन मैच हुआ। इसमें महाराष्ट्र ने गुजरात को 40-26 से पराजित कर कांस्य पदक जीता। कार्यक्रम के अंत में पूरी प्रतियोगिता में तन-मन और धन से सहयोग करने वाले सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया गया।
Source: Barmer News