बालोतरा. बाड़मेर पुलिस ने सिवाना क्षेत्र में गत 31 दिसम्बर को दिनदहाड़े फायरिंग कर एक युवक की हत्या व एक को घायल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का रविवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि भूखण्ड विवाद को लेकर हुए पूर्व में हुए हमले का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रचकर जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर से मदद लेकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने एक अन्य आरोपी को निगरानी में लिया है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के अनुसार मोकलसर रोड पर हुई फायरिंग व हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी सूरजसिंह पुत्र आनंदसिंह निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर को गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी ललित भाटी पुत्र रामरत्न निवासी राव कॉलोनी मंसूरिया जोधपुर को दस्तयाब कर उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल जोधपुर में पुलिस निगरानी में भर्ती करवाया। आरोपियों को मृतक की पल-पल की सूचना देने वाले नाबालिग को पुलिस सरंक्षण में लिया। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है।
भूखण्ड रंजिश बनी हत्या की वजह?
मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह व घायल मालमसिंह पुत्र आम्बसिंह व आरोपी पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह निवासी पीपलून के बीच सिवाना क्षेत्र में एक भूखण्ड को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते पूर्व में दोनों के बीच जानलेवा मारपीट के मामले थाने में दर्ज हुए। मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह के साथ मृतक छोटूसिंह ने एक साल पहले जानलेवा हमला भी किया। इसी रंजिश के चलते पृथ्वीसिंह ने छोटूसिंह व मालमसिंह को मारने की साजिश रची।
जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर से मांगी मदद?
पृथ्वीसिंह ने छोटूसिंह व मालमसिंह की हत्या करने के लिए जोधपुर के अपने दोस्त व प्रतापनगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर कालूपूरी से मदद मांगी। हिस्ट्रीशीटर कालूपूरी ने अपने साथियों को बुलाया और जोधपुर में हत्या की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। वारदात के लिए आरोपियों को सहयोगी राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह ने वाहन उपलब्ध करवाया।
एक दिन पहले पहुंच गए सिवाना
हत्या की साजिश रचने के बाद आरोपी पृथ्वीसिंह, कालूपूरी, सूरजसिंह, ललित घांची, राजेश बाबल व बीटू सैन लग्जरी कार से 30 दिसम्बर को सिवाना पहुंच गए। यहां देररात तक वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया।
रैंकी के लिए नाबालिग का सहयोग
वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने मृतक छोटूसिंह व मालमसिंह की रैकी करने के लिए विधि संघर्षरत किशोर का सहयोग लिया। उसने मृतक व उसके साथी की पल-पल की जानकारी आरोपियों को उपलब्ध करवाई। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
वारदात में प्रयुक्त वाहन से पकड़े गए
पुलिस टीम को 2 दिन पूर्व असाड़ा में एक वाहन पुलिस के हाथ लगा। यह वाहन आरोपी राजूसिंह घटना के बाद छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस को वाहन में कपड़े, कागजात व फोटो मिले। इसके आधार पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए मामले का पर्दाफाश किया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह पीपलून सिवाना, विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह देवंदी सिवाना, हिस्ट्रीशीटर कालूपूरी उर्फ प्रदीपपुरी पुत्र शंकरपुरी जोधपुर, राजेश बाबल पुत्र हरसुखराम सिवाना, बीटू सैन पुत्र गोरधनराम नागौर की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर कालूपरी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व अवैध हथियारों के मामले दर्ज है। कालूपूरी दिनेश मांजू हत्याकांड का भी आरोपी है।
यह रहे टीम में शामिल
एएसपी नरपतसिंह के निर्देशन में डिप्टी सुभाषचंद्र, सीआई सुखराम, जेठाराम, एसआइ दाउदखान, नरपतदान, तेजूसिंह, शैतानसिंह, हैड कांस्टेबल शैतानसिंह, नरपतसिंह, जेहाराम, गोविंदराम, कांस्टेबल प्रेम, उदयवीरसिंह, अशोककुमार, धन्नाराम, देदाराम, पेपसिंह व मोहनसिंह टीम में शामिल रहे।
Source: Barmer News