बाड़मेर. बाड़मेर शहर के मुख्य मार्गोँ से खतरों भरे वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ऐसे वाहनों में भरा सामान अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा बन रहा है।
यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण वाहनों में मनमर्जी से निर्माण सामग्री, पाइप लोहे के बड़े-बड़े पोल व अन्य सामान भरकर इधर-उधर परिवहन किया जा रहा है।
ये वाहन भीड़-भाड़ वाले चौहटन चौराहे से होते हुए अहिंसा सर्कल क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। लेकिन पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आती है। ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
पुल पर बनाया टैम्पो स्टैंड
यहां पर पुलिस गुमटी के ठीक पास में टैम्पो चालकों ने स्थायी स्टैंड बना लिया है। पूरे दिन यहां पर टैम्पो खड़े रहते हैं। पास में पुलिसकर्मी भी तैनात होता है, फिर भी टैम्पो स्टैंड को अनदेखा किया जाता है। इसके चलते यहां एक्सीडेंट जोन बनने की आशंका बढ़ी है।
और इधर…
चारे से भरे ओवरलोड वाहन हादसों को दे रहे निमंत्रण
पाटोदी. कस्बे व क्षेत्र के मार्गों से चारे से भरे गुजरते ओवरलोड ट्रक व टै्रक्टर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। लंबे समय से इनकी आवाजाही के बावजूद रोकथाम व प्रशासन, पुलिस व यातायात पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
चारे से भरे ओवरलोड ट्रक व टै्रक्टर के आगे- पीछे चलने वाले वाहन चालकों को अन्य वाहन नजर नहीं आते हैं। इससे हर समय वाहन चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। हादसे होने का डर सताता है।
बेसहारा पशुओं से आमजन परेशान
सिवाना. कस्बे में बेसहारा पशुओं की धमाचौकड़ी से आमजन का सुख-चैन छीन गया है। इनके लडऩे -झगडऩे पर हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
ग्राम पंचायत ने कुछ समय पूर्व बेसहारा पशुओं की धरपकड़ कर गोशालाओं को सुपुर्द किया था, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में बेसहारा पशु कस्बे में घूम रहे हैं। इससे आमजन परेशान है। हादसों में लोग चोटिल व घायल होते हैं।
Source: Barmer News