Posted on

  • बाड़मेर शहर के नेहरू नगर इलाके में डिस्कॉम की भूमिगत केबल फाल्ट
  • अंधेरे में बीती पूरी रात, उपभोक्ता रहे दो दिनों तक परेशान
  • सहायक अभियंता से मारपीट, मामला दर्ज

बाड़मेर शहर के नेहरू नगर इलाके में भूमिगत केबल फाल्ट के कारण पिछले 30 घंटे से गुल हुई बिजली दूसरे दिन बुधवार को देर शाम बाद बहाल हो पाई। यहां पर एक निजी कंपनी की ओर से जेसीबी से इंटरनेट फाइबर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, इस दौरान डिस्कॉम की भूमिगत लाइन फाल्ट हो गई। इसके बाद मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे से पूरे इलाके के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई।

बिजली गुल होने का क्षेत्र के लोगों को कुछ समय तक कारण पता नहीं चला। जब मंगलवार को शाम हो गई तो डिस्कॉम को फोन करके सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट की तलाश में जुटी। लेकिन फाल्ट देर रात तक नहीं मिला। इस दौरान देर रात दो-तीन लोगों ने सहायक अभियंता के साथ हाथापाई का प्रयास किया। कार्मिकों ने रात में केबल मरम्मत का काम बंद कर दिया। इसके बाद बुधवार सुबह से फिर काम शुरू किया गया।

जनरेटर हांफ गए

लोगों के घरों में लगे इन्र्वटर भी कुछ घंटों बाद जवाब दे गए। ऐसे में मंगलवार पूरी रात अंधेरे में काटनी पड़ी। वहीं यहां इलाकों में अस्पताल व जांच लैब में लगे जनरेटर भी लगातार चलने से हांफ गए। इलाके में शहर के निजी बड़े अस्पताल होने से मरीजों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं कई लोग तो किराए पर जनरेटर लेकर आए और बिजली की व्यवस्था की।

टांके भरे, फिर भी पानी का संकट

लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल होने से घरों के टांके में पानी होते हुए भी छतों की टंकिया खाली पड़ी थी। बिजली के अभाव में मोटर नहीं चल पाई और छतों की टंकियोंं का पानी खत्म हो गया। इलाके के घरों में जलसंकट की स्थिति हो गई।

बिजली गुल, सब कुछ बंद

मेरा ड्राइफ्रूट का शो रूम है। मंगलवार दोपहर दो बजे से बिजली बंद हो गई। कम्प्यूटर बंद है, मोबाइल भी डिस्चार्ज है तथा कार्ड मशीन भी बंद पड़ी है। ऑनलाइन पैमेंट रिसीव हो नहीं पाया।

रमेश कड़वासरा, नेहरू नगर

काफी नुकसान हुआ

मिठाई की दुकान के साथ आईसक्रीम व केक का काम भी है। बिजली दो दिनों तक बंद रहने से काफी नुकसान हुआ है। बिजली नहीं होने से फ्रीजर बंद हो गया बड़ी मात्रा में आइस्क्रीम व केक खराब हो गए।

डूंगरराम, नेहरू नगर

काम में बाधा डालने से आपूर्ति सुचारू में हुई देरी

क्षेत्र में फाइबर केबल बिछाने के लिए निजी कंपनी के लोग कार्य कर रहे थे, उन्होंने डिस्कॉम की भूमिगत केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया। फाल्ट के कारण पूरे इलाके की बिजली बंद हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दुरुस्त करने के लिए काम शुरू कर दिया। इस बीच मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे दो-तीन लोगों ने सहायक अभियंता से मारपीट का प्रयास किया। इससे मरम्मत का काम बाधित हुआ और टीम काम नहीं कर पाई। हमारा प्लान था कि रात में केबल के दुरुस्त करके हम सप्लाई चालू कर दें, लेकिन कुछ लोगों की वजह से काम बाधित हुआ और जो बिजली बुधवार सुबह 8 बजे तक चालू हो जाती, वह अब शाम 6-7 बजे के बीच शुरू हो पाएगी।

-मुकेश छाजेड़, अधिशाषी अभियंता डिस्कॉम बाड़मेर शहर

 

 

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *