जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर आमजन से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी युवक को एक अन्य मामले में फिर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ दूध विक्रेता ने मंगलवार को 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में बासनी क्षेत्र में जनता कॉलोनी निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र रामप्रकाश व्यास को धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर जेल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही ठगी की राशि अभी तक बरामद नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि आरोपी सूर्यप्रकाश ने कई पीड़ितों से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपए ऐंठे हैं। इस संबंध में कुड़ी भगतासनी थाने में मामले दर्ज करवाए थे।
दूध विक्रेता से 80 लाख रुपए ठगे
रामेश्वर नगर निवासी दूध विक्रेता आनंद पुत्र सांवलराम गूर्जर ने कुड़ी भगतासनी थाने में सूर्यप्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि जनवरी 2021 में सूर्यप्रकाश के झांसे में आकर आनंद ने शेयर बाजार में 90 हजार रुपए निवेश किए थे। मई 2021 तक उसने किस्तों में करीब 80 लाख रुपए निवेश किए थे। पीड़ित ने 70 लाख रुपए रिश्तेदार से उधार लेकर जमा कराए थे। जबकि 10 लाख रुपए अपनी जमा पूंजी से आरोपी को दिए थे।
Source: Jodhpur