जोधपुर।
करवड़ थानान्तर्गत विनायकपुरा स्थित मकान में सो रही 80 वर्षीय वृद्धा के गले से एक लुटेरा 22 ग्राम सोने की कण्ठी लूटकर भाग गया। वृद्धा ने विरोध किया तो लुटेरा चाकू से कंठी काटकर ले भागा।
पुलिस के अनुसार विनायकपुरा में गोदारों की ढाणी निवासी झमूदेवी पत्नी भींयाराम गोदारा अपने पुराने मकान में सो रही थी। रात 12-1 बजे एक युवक चोरी की नीयत से मकान में घुसा, जहां वृद्धा को अकेले सोते देखा। लुटेरे को गले में सोने की कंठी नजर आई। उसने गले में झपट्टा मारा और कंठी लूटने लगा। इतने में वृद्धा जाग गई। वह जोर से चिल्लाने लगी। तब लुटेरे ने चाकू निकाला और कंठी काटकर लूट ली। वृद्धा ने मदद के लिए पड़ोस में पुत्र को आवाज लगाई, लेकिन लुटेरा फरार हो गया।
पग मार्क मिले, लेकिन लूटेरा फरार
वृद्धा का पुत्र पास ही मकान में परिवार सहित रहता है। मां के चिल्लाने की आवाज सुन पुत्र व अन्य परिजन पुराने मकान में आए। पड़ोसी भी जाग गए। लुटेरे की तलाश की, लेकिन वह वाहन पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिस को लुटेरे के पग मार्क मिले हैं। जिनकी मदद से तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur