जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस ने इंटेलीजेंस ब्यूरो आइबी का फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर जॉइनिंग के लिए भदवासिया स्थित आइबी कार्यालय पहुंचने वाले युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।
एएसआइ हनुमानाराम ने बताया कि गत 6 दिसम्बर को आइबी के सहायक निदेशक अजयसिंह तंवर ने गोपाल सिहारे के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज से नियुक्ति पत्र बनवाने और आइबी कार्यालय की फोटो खींचने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। आरोपी को भी पकड़कर पुलिस को सौंपा था। जांच के बाद आरोपी को पाबंद कर छोड़ा गया था। जांच में आरोप प्रमाणित होने पर पुलिस ने मध्यप्रदेश में दतिया जिले से आरोपी को पकड़कर लाई। पूछताछ के पाण्डेकर में चार पट्टी सालोन बी निवासी गोपाल पुत्र राजकुमार सिहारे को गिरफ्तार किया। उससे मोबाइल व कुछ दस्तावेज बरामद किए गए। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।
परिचित के नियुक्ति पत्र में फोटो व नाम-पता बदला
पुलिस का कहना है कि आरोपी गोपाल पढ़ाई करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। गत दिनों उसके परिचित का आइबी में चयन हुआ था। उसने अपना कॉल लेटर व नियुक्ति पत्र शेयर किया था। आरोपी गोपाल ने उस परिचित के नाम-पते व फोटो की जगह खुद का नाम-पता और फोटो लगाकर फर्जी नियुक्ति पत्र बना दिया था। उसे लेकर नियुक्ति पाने के लिए वह आइबी कार्यालय पहुंच गया था, लेकिन रोल नम्बर से नियुक्ति पत्र फर्जी होने का पता लग गया था। तब वह दूसरे दिन और आइबी कार्यालय पहुंचा था व फोटो लेने लग गया था। तब आइबी अधिकारियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
Source: Jodhpur