जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत झालामण्ड बाइपास के पास एसयूवी सवार कुछ युवकों ने चलती कार पर सरियों से हमला कर तोड़-फोड़ की और फिर जबरन कार रुकवाकर चालक से 70 हजार रुपए लूट लिए। लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: टोंक जिले में टोडारायसिंह थानान्तर्गत अलियारी हाल झालामण्ड के मानपुरा निवासी मुकेश कुमार पुत्र सुखलाल मीना बागवान है। वह चौपासनी में नर्सरी से कार में घर लौट रहा था। झालामण्ड सर्कल से एक किमी पहले एचपी के पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तो बिना नम्बर की एसयूवी कार के पास आई। उसमें सवार युवकों ने सरिए से शीशा फोड़ दिया और कार रोकने को धमकाया, लेकिन उसने कार नहीं रोकी। कुछ आगे जाने पर एसयूवी ने कार को टक्कर मारी और सरिए से गेट पर वार किए। तब चालक ने कार रोकी और कार में तोड़-फोड़ कर दी। साथ ही बागवान की जेब से 70 हजार रुपए व कार की चाबी लूट ली। फिर एसयूवी में सवार होकर भाग गए। जैसे-तैसे चालक घर पहुंचा और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लूट व तोड़-फोड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Source: Jodhpur