जोधपुर।
नागौरी गेट थानान्तर्गत शिप हाउस के पास सरकारी कार्यालय के बाहर खड़ी कार बुधवार रात चोरों ने चुरा ली। नाकाबंदी करवाए जाने पर बालोतरा जिले की जसोल थाना पुलिस ने टापरा गांव में होटल के बाहर से कार व एक युवक को दस्तयाब कर नागौरी गेट थाना पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार शिप हाउस निवासी राहुल पुत्र सुरेन्द्र कुमार सोनी ने बुधवार रात अपनी कार क्षेत्र में स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। वो गुरुवार सुबह पांच बजे उठे तो कार नजर नहीं आई। आस-पास तलाश के बावजूद कार का पता नहीं लग सका। पुलिस ने जोधपुर जिले के साथ ही संभाग भर में नाकाबंदी करवाई। तलाश के दौरान जसोल थानाधिकारी दीपसिंह के निर्देशन में पुलिस टापरा गांव में एक होटल के बाहर खड़ी कार पकड़ ली। मौके से चन्द्रप्रकाश को हिरासत में लिया गया। जिन्हें नागौरी गेट थाना पुलिस जोधपुर लाई। पूछताछ के बाद बाड़मेर में बायतु थानान्तर्गत माधासर निवासी चन्द्रप्रकाश पुत्र बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया गया। जबकि बायतु थानान्तर्गत सांवलसर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर मोहनलाल उर्फ मुन्ना पुत्र शोभाराम जाट फरार हो गया। जिसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur