- आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज
धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पहले से भी एटीएम चुराने व ठगी करने के 17 मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार कमला जाट निवासी जोगेश्वर कुआं ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह एटीएम मशीन से रुपए निकालने गई तो वहां खड़े एक जने ने ट्रांजेक्शन कैंसल कर दिया। इस दौरान उसे भ्रमित करने के लिए उसने नीचे गिरी पर्ची देखने के लिए बोला। वह पर्ची लेने नीचे झुकी तो व्यक्ति ने मशीन में लगा कार्ड बदल दिया। इसके बाद उसके खाते से 47 हजार रुपए निकाल लिए।
एटीएम कार्ड बदल कर ठगी
मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन करते हुए भरतकुमार पुत्र कानाराम माली निवासी चितलवाना जिला सांचौर को दस्तयाब कर पूछताछ की। इस पर उसने इस प्रकार की करीबन 17-18 घटनाएं करना स्वीकार किया और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस ने बताया कि भरतकुमार आला दर्जे का एटीएम चोर व ठग है। उसके खिलाफ पुलिस थाना बालोतरा में 6 व थाना सांचौर में 11 प्रकरण दर्ज हैं। वह अन्य सहयोगी के साथ मिल कर लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करता था।
Source: Barmer News