- आरोपी नौकरी और छात्रवृत्ति के नाम पर भी कर चुका है ठगी की वारदातें
फर्जी लेबर इंस्पेक्टर बनकर लोगों से श्रम विभाग में श्रमिकों को मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के बदले कमीशन के रूप में पैसे प्राप्त कर धोखाधड़ी के मामले में बाड़मेर जिले की बींजराड़ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नौकरी और छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर भी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस ने बताया कि ठाकराराम निवासी जैसार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई से श्रम विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर पैसे पास करवाने की एवज में रुपए ट्रांर्सफर करवा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में बींजराड़ पुलिस ने तिंवरी, पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर से ठगी के आरोपी दिलीप कच्छवाहा पुत्र धीरेन्द्र कच्छवाहा निवासी तिंवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से सहायता राशि दिलाने के बदले कमीशन के रूप में पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के सम्बंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
कई थानों में धोखाधड़ी के मामले
पुलिस ने बातया कि आरोपी आले दर्जे का ठग है। जो लोगों को नौकरी व छात्रवृत्ति का झांसा देकर भी ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस थाना धोरीमन्ना व रामसर तथा जिला पाली में प्रकरण दर्ज हुए है। जिसमें पुलिस थाना रामसर में 1,11,200 रुपए व थाना धोरीमन्ना में 37,500 रुपए की धोखाधड़ी को लेकर प्रकरण दर्ज है।
Source: Barmer News