मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम दौर से संबंधित तमाम प्रबन्धों को लेकर कलक्टर गौरव अग्रवाल ने विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर उनके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में कलक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के जोधपुर प्रवास से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। कलक्टर ने सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जोधपुर दौरे के समस्त आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह रहेगा कार्यक्रम
– निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 11.15 बजे जोधपुर आएंगे।
– वे सुबह 11.35 बजे बोरानाडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे।
– दाेपहर 12.30 बजे माता का थान, बासनी तम्बोलिया मण्डोर में दिवगंत ब्रह्म सिंह परिहार की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
– दोपहर 1.10 बजे रावण का चबूतरा में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Vidhansabha : RLP के हनुमान बेनीवाल के सवाल पर उलझ पड़े BJP-Congress के विधायक, जमकर हुआ हंगामा
– मुख्यमंत्री दोपहर 1.45 बजे निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से स्थापित श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) का उद्घाटन करेंगे।
– दोपहर 2.15 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें- जाट आरक्षण आंदोलन : जयपुर पहुंचे प्रतिनिधि, सीएम से होगी वार्ता, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Source: Jodhpur