Rajasthan High Court recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (जेपीए) हिंदी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को दो वर्ष के प्रोबेशन पीरियड में प्रतिमाह 23 हजार 700 रुपए मिलेंगे। प्रोबेशन पीरियड सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें 33800 से 1 लाख 6 हजार 700 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 30 पदों को भरा जाएगा।
कुल पदों में से सामान्य, ओबीसी, एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस और एमबीएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 13, 6, 3, 4, 3 और 1 पद है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी कुल पदों में से 2 पद आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी। पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है। आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के रूप में माना जाएगा। दूसरे राज्य की आरक्षित श्रेणी की महिला विवाहरोपरान्त राज्य की मूल निवासी बन जाती है तो भी उन्हें सामान्य अभ्यर्थियों के रूप में ही आवेदन करना होगा।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य होना चाहिए।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2025 के अनुसार, अभ्यर्थियों कीे न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं हो, जबकि 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राजस्थान के मूल निवासियों को ही आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
परीक्षा शुल्क
-सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग(क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), अन्य राज्य के आवेदक : 750 रुपए
-राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग(नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस आवेदक : 600 रुपए
-राजस्थान राज्य के एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक आवेदक : 450 रुपए
ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर लॉगिन कर 9 फरवरी (दोपहर 1 बजे) से 9 मार्च (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, परीक्षा शुल्क 9 फरवरी से 10 मार्च (शाम 5 बजे) तक भरा जा सकेगा।
Source: Jodhpur