- महाबार पीथल गांव की घटना
- दूसरी व चौथी कक्षा में पढते थे मासूम
बाड़मेर के निकटवर्ती महाबार पीथल गांव में मंगलवार को पानी की डिग्गी में गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई-बहन है।
पुलिस के अनुसार महाबार पीथल निवासी घनश्याम (7) पुत्र गणेशसिंह राजपुरोहित व शोभा (7) पुत्री मदनसिंह राजपुरोहित खेलते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर देवीसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत के खेत में बनी डिग्गी के पास चले गए। वहां डिग्गी के चारों ओर तारबंदी की हुई थी, लेकिन दोनों बच्चे उसके ऊपर से अंदर चले गए। वहां पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बच्चे काफी देर तक नहीं दिखे तो परिवार के लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। वे जब डिग्गी के पास पहुंचे तो दोनों शव पानी में तैर रहे थे। आस-पास के ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाल कर पुलिस थाना सदर में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द किए।
बच्चे का एक चप्पल डिग्गी से बाहर
पुलिस के अनुसार गांव के विद्यालय में घनश्याम दूसरी व शोभा चौथी कक्षा में पढ़ते थे। मौके पर एक बच्चे का एक चप्पल डिग्गी से बाहर और दूसरा पानी के अंदर पड़ा हुआ था। दूसरे के दोनों चप्पल डिग्गी के बाहर खोले हुए थे। पुलिस को आशंका है कि एक बच्चे का पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया और दूसरा उसे बचाने के प्रयास में अंदर गिर गया।
Source: Barmer News