जोधपुर. हैरिटेज थीम पर खूबसूरत, आकर्षक और क्लासिक ड्रेस डिजाइन करने पर शहर के आईनिफ्ड फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के पांच स्टूडेंट्स ने न्यूयार्क फैशन वीक 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना डंका बजा दिया है। न्यूयार्क फैशन वीक की निर्णायक टीम की और से जूम पर इंटरव्यू लेने के बाद स्टूडेंट गौरांगी मालपानी, अधीश्री राठी, दीपेश तोलानी, इंशा जाहिर और गौरव गुप्ता की टीम ने दिन-रात मेहनत करके 20 डिजाइन बनाकर भेजे थे। इनमें से हैरिटेज थीम के एक खूबसूरत डिजाइन को निर्णायकों ने सलेक्ट किया और इसे तैयार करके न्यूयार्क मंगवाया है। ऐसे में न्यूयार्क फैशन वीक में यह ड्रेस जोधपुर से रैम्प पर प्रस्तुत की जाएगी और स्टूडेंटस को न्यूयार्क फैशन वीक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
पहले प्रोटो टाइप बनाया
पहले इस डिजाइन की स्पेसिफिकेशन शीट बनाकर मखमली कपड़े पर प्रोटो टाइप बनाया गया। अब मुख्य ड्रैस तैयार कर न्यूयॉर्क भेजी जाएगी। ड्रेस डिजाइन करते समय टीम वर्क से काफी कुछ सीखने को मिला है। वहीं न्यूयॉर्क फैशन वीक मेंटर ने भी डिजाइन ट्रेंड और कलर पैलेट से संबं धित जानकारी दी है।
दीपेश तोलानी, स्टूडेंट
ड्रेस को किया मॉडर्नाइज
हमारी थीम हैरिटेज होने से हमने क्लासिक और स्टाइलिश डिजाइन बनाकर उसे मॉडर्नाइज किया है। जिससे डिजाइन की ड्रेस का न्यूयार्क में सलेक्शन हो सका।
– इंशा जाहिर, स्टूडेंट
टीम वर्क से हुआ काम
हमारी टीम ने फाइनल गारमेंट खुद स्टिच करके टीम वर्क से तैयार किया है। ऐसे में जब फाइनल ड्रेस बनकर सामने आई तो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। ऐसे में हमारे टीम वर्क का सलेक्शन हुआ है।
-अधिश्री राठी, स्टूडेंट
डिजाइन सलेक्ट होने की उम्मीद थी
हमारी टीम ने इतने अच्छे अट्रेक्टिव डिजाइन बनाए थे कि उनमें से एक डिजाइन सलेक्ट होने की पूरी उम्मीद थी। इसके लिए पहले मखमली कपड़े पर डिजाइन को ट्राई किया, फिर फाइनल डिजाइन बनाकर फैशन वीक के लिए भेजी गई।
-गौरव गुप्ता, स्टूडेंट
सस्टेनेबल और मॉडर्निटी पर आधारित
ये डिजाइन सस्टेनेबल और मॉडर्निटी पर आधारित होने से हमने स्पेक शीट बनाई थी। कुछ नया और अलग करने की जिद्द के कारण ही हमारी टीम की और से बनाई डिजाइनिंग ड्रेस सलेक्ट हुई हैं।
-गौरांगी मालपानी, स्टूडेंट
Source: Jodhpur