Posted on

  • गाड़ी में भरी थी 7 लाख की 130 कर्टन अवैध शरा
  • स्कॉर्पियो वाहन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर शहर के बीचोबीच गुरुवार को दो तस्करों ने शराब से भरी गाड़ी पुलिस पर चढाने का प्रयास किया। इस दौरान शहर कोतवाल गंगाराम खावा ने तत्परता दिखाते हुए पांच फायर कर गाड़ी के टायर फोड़ कर रुकवा दिया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में भरी 7 लाख की 130 कर्टन अवैध शराब के साथ कार जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन मामले दर्ज हैं।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि निगरानी के गठित टीम के कांस्टेबल शिवरतन को सूचना मिली कि बायतु की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी अवैध शराब से भरी हुई आ रही है। यह बाड़मेर शहर से होते हुए सांचौर हाइवे की तरफ जाएगी। इसपर गठित टीम ने ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी तेज गति से भगाने के लिए जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह व पुलिस पार्टी पर चढाने का प्रयास किया। इस पर थानाधिकारी गंगाराम ने फायर कर वाहन के टायर ब्रस्ट कर रुकवा दिया। पुलिस ने आरोपी महिपालसिंह (25) पुत्र जुगतसिंह राजपूत निवासी ढेम्बा, पुलिस थाना सेड़वा और सुरेशकुमार (19) पुत्र लिखमाराम जाट निवासी जीवाणियों की ढाणी, बारासण पुलिस थाना गुड़ामालानी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से महिपाल के खिलाफ पुलिस थाना सेड़वा, ग्रामीण तथा कोतवाली थाने में पहले से मामले दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

कांस्टेबल घायल

पुलिस टीम ने साहस के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस पर गाड़ी चढाने के प्रयास में कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह को चोटें आई हैं। उनका प्राथमिक उपचार राजकीय चिकित्सालय से करवाया गया। इसके लिए पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच व पूछताछ की जा रही है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *