Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) हिंदी के 30 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को स्नातक या मान्यता प्राप्त किसी भी वि.वि. से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। आवेदक आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईबीसी के उम्मीदवारों के लिए 750, ओबीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस को 600, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
71 पदों के लिए मांगे आवेदन
रक्षा मंत्रालय के अधीन बैंगलूरु स्थित ASC सेंटर (साउथ) के सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (CDRB) ने विभिन्न 71 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक भर्ती विज्ञापन के साथ दिए गए फॉर्म से आवेदन कर सकते हैं।
1 लाख तक मिलेगी सैलरी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा अगर सच्ची सैलरी वाली नौकरी की तलाश में है तो ये सुनहरा मौका है। राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की पद पर चयन होने पर 33 हजार से लेकर 1 लाख तक की सैलरी मिलती है। हालांकि प्रोबेशन टाइम में 23 हजार तक सैलरी दी जाती है।
Source: Jodhpur