India-France friendship : गत वर्ष फ्रांस और भारत की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने पर दोनों देशों के मध्य डिजिटल रोडमैप के हुए समझौते को लेकर जोधपुर के सुपर कम्प्यूटिंग व एआई का हब बनने की उम्मीद जगी है। फ्रांस, भारत के साथ सुपर कम्प्यूटिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेेलीजेंस (एआई), क्वांटम कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, स्टार्ट अप, 5जी व 6 जी टेलीकॉम पर मिलकर काम करेगा। वर्तमान में देश में केवल भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी जोधपुर) ही एआई स्पेशलाइज्ड आईआईटी है। भारत का पहला डीजीएक्स-2 सुपर कम्प्यूटर भी 2019 में आईआईटी जोधपुर में स्थापित हुआ था। आइआइटी हैदराबाद के बाद एआई में बीटैक शुरू करने वाली भी जोधपुर आईआईटी दूसरी आईआईटी थी। आईआईटी जोधपुर की ओर से इनक्यूबेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है।
फ्रांस के सहयोग से स्थापित हुई थी आईआईटी जोधपुर
आईआईटी जोधपुर की स्थापना 2008 में हुई थी। इसे फ्रांस के साथ एसोसिएट किया गया था। आईआईटी जोधपुर के पहले निदेशक प्रो. पीके कालरा ने फ्रांस के कई शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिलकर स्टूडेंट व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया। आईआईटी जोधपुर के छात्रों ने एमटैक और पीएचडी फ्रांस से की। यहां के कुछ प्रोफेसर्स भी फ्रांस गए। यह कार्यक्रम पांच साल चला था।
यह भी पढ़ें : Modi-Macron visit jaipur : फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और पीएम मोदी के स्वागत में सजा जयपुर, देखें तस्वीरें
सबसे पहले जोधपुर आए थे रफाल विमान
भारत और फ्रांस के मध्य 2019 में रफाल खरीद समझौता हुआ। फ्रांस से सबसे पहले रफाल विमान जोधपुर एयरबेस पहुंचे थे और यहीं पर उनकी फ्लाइंग स्कील परखी गई थी। भारत ने फ्रांस से रफाल की दो स्क्वाड्रन यानी 36 जहाज खरीदे हैं। एक स्क्वाड्रन अम्बाला और दूसरी चीन सीमा पर हाशिमआरा बंगाल में तैनात है।
फ्रांस व भारत के मध्य विशेष युद्धाभ्यास के लिए चुना जोधपुर
फ्रांस और भारत एक दूसरे के कितने करीब है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों देशों की सेना के तीनों अंग आपस में युद्धाभ्यास करते हैं। फ्रांस और भारत की आर्मी के मध्य शक्ति युद्धाभ्यास, एयरफोर्स के मध्य गरुड़ और नेवी के साथ वरुण युद्धाभ्यास किया जा रहा है। वर्ष 2021 में भारत और फ्रांस के मध्य स्पेशल एक्सरसाइड डेजर्ट नाइट-21 हुई थी जिसके लिए जोधपुर को चुना गया था।
रक्षा क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे भारत और फ्रांस
– भारी मशीनरी व सामान उठाने के लिए भारत और फ्रांस मिलकर भारतीय मल्टी रोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) कार्यक्रम के तहत काम कर रहे हैं। इसके तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और फ्रांस की कम्पनी सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन के मध्य एमओयू किया गया है।
– मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारतीय नौ सेना के लिए फ्रांस पी-75 कार्यक्रम के तहत स्कॉर्पिन श्रेणी की पनडुब्बी बना रही है। पहली पनडुब्बी कलवरी थी।
– भारत का गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) और फ्रैंच नेवल ग्रुप नौसेना में नई तकनीक को लेकर काम कर रहे हैं।
– दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग को लेकर भारत ने पेरिस में अपने दूतावास में डीआरडीओ का एक तकनीकी कार्यालय स्थापित कर रहा है।
Source: Jodhpur