गणतंत्र दिवस जोधपुर जिले भर में शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रतिभाओं और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त 85 महानुभावों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रथम) जयनारायण मीणा ने किया।
विकसित भारत-विकसित राजस्थान के संकल्प में भागीदारी निभाएं
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विकसित भारत और विकसित राजस्थान के संकल्पों को साकार करने में प्राण-प्रण से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने जोधपुर के परम्परागत बहुआयामी वैभव, अपणायत एवं इतिहास पुरुषों के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और युगपुरुषों का स्मरण करते हुए कहा कि उनके स्वप्नों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों, असामाजिक तत्वों के साथ ही पेपर लीक गिरोहों के विरूद्ध सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश की नई सरकार ने राजस्थान के इस कलंक को धोने के लिए जो शुरूआत की है, उससे हालातों में सुधार आने लगा है। उन्होंने कहा कि संगीन मामलों की जांच एवं कार्यवाही के लिए प्रदेश में एसआईटी का गठन किया जा चुका है। जल जीवन मिशन में घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने, परीक्षा आयोजन का कार्य पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य मार्च पास्ट
परेड कमाण्डर आरआई राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हुए मार्चपास्ट में प्रथम बटालियन आरएसी (प्लाटून कमाण्डर श्रीमती सोहनी), पुलिस आयुक्तालय पुरुष (एसआई दिनेश कुमार), पुलिस आयुक्तालय महिला(एसआई श्रीमती शिमला), राजस्थान होम गार्ड्स -पुरुष (पीसी जबरसिंह), राजस्थान होम गार्ड्स -महिला(पीसी रिंकू कंवर शेखावत), एनसीसी कैडेट्स संयुक्त टुकड़ी (अन्डर ऑफिसर हिमांशी सैनी) एवं स्काउट्स-(लीडर अर्जुनराम) की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: भगवान ने पहनी तिरंगी पोशाक, मंदिर में नजर आया देशभक्ति का रंग, दर्शनों के लिए लगी भीड़
परेड प्रदर्शन में आरएसी प्रथम
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड प्रदर्शन में आरएसी ने प्रथम, एनसीसी आर्म ने द्वितीय एवं गाइड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रस्तुत किए। इसी प्रकार देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहने के साथ ही देशप्रेम का ज्वार उमड़ा दिया। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न संस्थाओं और विभागों की बारह आकर्षक झांकियों ने एक ओर जहां संदेशों के जरिये विकास, योजनाओं, कार्यक्रमों आदि से रूबरू कराया। वहीं बेहतर प्रदर्शन से मन मोहा।
यह भी पढ़ें- Padma Shri Award : राजस्थान की 4 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान, नाम जानकर करेंगे गर्व, इनमें हैं दो सगे भाई
Source: Jodhpur