भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के शोधकर्ताओं ने सड़क पर ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के लिए इंटरनेट ऑफ व्हीकल (आईओवी) आधारित एक नई तकनीक विकसित की है। इसमें सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों के बीच रियल टाइम कम्युनिकेशन होगा। इससे सड़क पर गड्ढा होने की स्थिति में वाहन में लगा सेंसर आधा किलोमीटर पहले ही वाहन चालक को सूचित करे देगा। इसी तरह ट्रैफिम जाम की स्थिति होने और दुर्घटनासंभावित क्षेत्रों के बारे में भी वाहन चालकों को पहले ही सतर्क कर दिया जाएगा। इस तकनीक का उपयोग किसी दुर्घटना या रोड की खतरनाक स्थिति के बारे में आपातकालीन अलर्ट जारी करने के लिए भी किया जा सकता है ताकि आसपास मौजूद वाहन सचेत हो जाएं और बचाव के लिए जरूरी कदम उठा सकें।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
आईआईटी ने इसके लिए ए नोवल मैक-बेस्ड ऑथेंटिकेशन स्कीम (नोमास) फॉर इंटरनेट ऑफ व्हीकल (आईओवी) तकनीक विकसित की है। इस तकनीक में गाड़ियों में ऑन बोर्ड यूनिट (ओबीयू) लगानी होगी, जिसमें आईओवी तकनीक जोड़ी जाएगी। यह एक तरह से एडवांस सेंसर जैसा है, जो वाहन चालकों को सडक़ की हर स्थिति के बारे में जानकारी देता रहेगा। वाहनों में लगे आईओवी और अन्य आईओवी घटकों के मध्य संपर्क डेडिकेटेड शॉर्ट-रेंज कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल और वायरलेस एक्सेस इन वीकल एनवायरनमेंट प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाएगा। यह शोध आईआईटी जोधपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियङ्क्षरग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबाशीष दास और पीएचडी छात्रा हिमानी सिकरवार ने किया है। शोध को आईईईई ट्रांजेक्शन्स ऑन इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स में प्रकाशित किया गया है।
खराब सड़कें भी रिपेयर हो जाएंगी
इस नेटवर्क की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करके दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का पता लगाया जा सकता है। साथ ही ऐसी सड़कों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा सकती है, जिनकी स्थिति खराब है। वाहनों को चोरी या अनाधिकृत इस्तेमाल से भी बचा सकेंगे। इस तकनीक में यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
यह भी पढ़ें- हिजाब पर बालमुकुंदाचार्य और किरोड़ी लाल मीणा के तीखे सवाल, जानें क्या कहा?
नोमास व आईओवी की मदद से भारतीय सड़कों पर वाहन चालकों का सफर और अधिक सुरक्षित बन सकेगा। विदेशों में कुछ स्थानों पर इस तकनीक का आंशित उपयोग किया जा रहा है।
-डॉ. देबाशीष दास, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी जोधपुर
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होंगे चुनाव, जानें कब आएगा रिजल्ट
Source: Jodhpur