ग्राम बिशाला के पास मंगलवार सुबह जैसलमेर से बाड़मेर आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलटने से हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बिशाला व जिला अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया।
यह भी पढ़ें: 5 दिन में 3 करोड़ 60 लाख की अवैध शराब जब्त
ये हुए हादसे में घायल
पुलिस के अनुसार हाइवे पर एक मोड़ के दौरान तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सुगणीदेवी पत्नी जूंजाराम निवासी भूकी ढाणी बहिया जिनजिनयाली, कमलादेवी निवासी भूकी ढाणी, शेर मोहम्मद पुत्र गवर खान निवासी नेहरों की ढाणी, बिलाल खान निवासी बिसाला, बलवंती पत्नी चिमनाराम जाट निवासी बिसाला आगोर और द्वारकाराम घायल हो गए। वहीं गंभीर घायल सुगणीदेवी को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: गार्गी ना बालिका पुरस्कार का उत्साह, कैसे बढ़े बालिकाएं आगे
ओवरब्रिज पर दो कारें भिड़ीं
बालोतरा शहर में नवनिर्मित ओवरब्रिज रामसेतु पर सोमवार रात को दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कारों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर बालोतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कारों को ओवरब्रिज से हटा कर यातायात सुचारू करवाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Source: Barmer News