Posted on

जोधपुर।
पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जोधपुर रेंज के पांच जिलों में अब तक 4 हजार से अधिक शराब के कार्टन, 7 ट्रक, 12 हथियार, 20 कारतूस, एक मैग्जीन, 411 किलो डोडा पोस्त, अफीम का 3.9 किलो दूध, 85 ग्राम स्मैक व 479 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। साथ ही 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर ने बताया कि नववर्ष में 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत संभाग के जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, बालोतरा, बाड़मेर व जैसलमेर में अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है। गुजरात में अवैध शराब तस्करी करने वाली पंचकुला व धोरीमन्ना गिरोह के खिलाफ छह कार्रवाइयां की गईं।
शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई…
– बाड़मेर की ग्रामीण थाना पुलिस ने ट्रक से शराब के 556 कार्टन जब्त कर पंचकुला गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
– बाड़मेर की मण्डली थाना पुलिस ने ट्रक से शराब के 530 कार्टन जब्त कर धोरीमन्ना गैंग के दो जनों को गिरफ्तार किया।
– पचपदरा थाना पुलिस ने ट्रक से 470 कार्टन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं, एक अन्य ट्रक से शराब के 427 कार्टन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
– गुड़ामालानी थाना पुलिस ने ट्रक से शराब के 451 कार्टन जब्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। एक अन्य मामले में ट्रक से 649 कार्टन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
– जोधपुर ग्रामीण की चामूं थाना पुलिस ने ट्रक से शराब के 748 कार्टन जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई…
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एमपी से अवैध हथियार लाकर पंजाब के आतंकी संगठनों तक सप्लाई करने वाले गिरोह के एक युवक को बावड़ी से गिरफ्तार किया गया था। उससे एक पिस्तौल जब्त की गई थी। पूछताछ में उसने 85 अवैध हथियार पंजाब के आंतकी संगठन को सप्लाई करना कबूला था।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एमपी से अवैध हथियार लाकर पंजाब के आतंकी संगठनों तक सप्लाई करने वाले गिरोह के एक युवक को बावड़ी से गिरफ्तार किया गया था। उससे एक पिस्तौल जब्त की गई थी। पूछताछ में उसने 85 अवैध हथियार पंजाब के आंतकी संगठन को सप्लाई करना कबूला था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *