Dadar Express जोधपुर से दादर चलने वाली भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस में शुक्रवार को अतिरिक्त कोच नहीं लगाने के मामले में रेलवे प्रशासन ने कठोर कार्यवाही करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए भी रेलवे की ओर से सख्त कदम उठाते हुए सभी विभागोंं को पाबंद किया गया है। वहीं, रेलवे प्रबंधन की ओर से इस मामले के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई है, जो मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। जोधपुर मण्डल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इस मामले में रेलवे गंभीर है और प्रबंधन की ओर से चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर (सीआरएस) व गाड़ी बाबू को सस्पेंड किया गया है।
स्लीपर कोच बढ़ाने की घोषणा हुई थी
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय की ओर से गाड़ी संख्या 14807 जोधपुर-दादर में जोधपुर से 2 से 27 फरवरी व दादर से 3 से 28 फरवरी तक एक अतिरिक्त सैकण्ड स्लीपर कोच बढ़ाने की घोषणा की गई थी। लेकिन ऑपरेटिंग विभाग व कैरेज एण्ड वैगन विभाग के आपसी समन्वय नहीं होने से शुक्रवार को ट्रेन में एसई-1 कोच नहीं जुड़ पाया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
इनका कहना है
रेलवे यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर गंभीर है। दादर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच नहीं जुड़ना मानवीय त्रुटि थी, जिस पर एक्शन लिया गया है। वहीं, भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी विभागों को पाबंद किया गया है।
पंकज कुमार सिंह, डीआरएम, जोधपुर
Source: Jodhpur