Posted on

Jodhpur to Ayodhya bus अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के विराजमान होने के बाद प्रदेश के सात स्थानों से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया था। इसमें जोधपुर भी शामिल है। अब तक जोधपुर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू नहीं होने से रामभक्तों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद रोडवेज जोधपुर प्रबंधन ने मुख्यालय से परमिट लेने सहित सभी तैयारियां भी कर ली है। अब सरकार व मुख्यालय से हरी झण्डी मिलते ही जोधपुर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी।

दोपहर 12 बजे चलेगी बस
जोधपुर डिपो से अयोध्या के लिए सीधी बस संचालित की जाएगी। जोधपुर से यह बस अयोध्या के लिए दोपहर करीब 12 बजे रवाना होगी, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए अगले दिन दोपहर करीब 1 बजे करीब अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह बस अयोध्या से रात करीब 8 बजे रवाना होगी। इस दौरान जोधपुर से अयोध्या जाने वाली बस का किराया 1400 रुपए लगेगा। जोधपुर से अयोध्या की दूरी करीब 1061 किलोमीटर है। वर्तमान में अयोध्या के लिए एक भी रोडवेज बस संचालित नहीं की जा रही है।

महिलाओं को राजस्थान सीमा तक ही मिलेगी रियायत
राजस्थान के सात संभागों जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर से सीधी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होगी। इसके तहत महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी, लेकिन यह छूट राजस्थान की सीमा तक ही लागू होगी।

इनका कहना है
अयोध्या के लिए बस संचालन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। मुख्यालय से हरी झण्ड़ी मिलते ही बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
– उम्मेदसिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज जोधपुर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *