जोधपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली गुटखा फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में गुटखा बनाने वाला सामान और पैकिंग मशीन को बरामद किया गया। जोधपुर पश्चिम पुलिस ने बताया कि ये फैक्ट्री गुड़ा विश्नोईयान गांव में संचालित हो रही थी। जहां से एक युवक को हिरासत में भी लिया गया। ये कार्रवाई विवेक विहार थाना पुलिस ने की है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एक टीम बदमाश की तलाश में गुड़ा विश्नोईयान गांव में गई थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश का रिश्तेदार नकली गुटखा बनाने का काम करता है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत फैक्ट्री पर दबिश दी।
यह भी पढ़ें- बीच-बचाव करने आए युवक पर चाकू से अंधाधुंध वार, हालत गंभीर
पुलिस ने मौके पर गुटखा पैक करते एक युवक को हिरासत में लिया है। फैक्ट्री से काफी मात्रा में पैकिंग का सामान व मशीन व पान मसाला मिला है। फैक्ट्री में बाजार में चलने वाले नामी गुटखे के ब्रांड के नाम से पैकिंग किया जा रहा था। पुलिस अभी फैक्ट्री में कार्रवाई कर रही है। साथ ही इस संबंध में तीन लोगों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- जेल में कुख्यात बदमाशों ने मिलाए हाथ, मोबाइल पकड़े तो हुआ खुलासा
Source: Jodhpur