Posted on

2 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य मंत्रियों की संभाग स्तरीय बैठक में अपनी किरकिरी करवाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग जागा है। निर्देश जारी हुए हैं कि सीएम सहित अन्य बड़ी बैठकों में अधिकारी तैयारी के साथ जाएं और प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखें।

सीएम ने ली थी जोधपुर में मीटिंग

दरअसल, 3 फरवरी को सीएम भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधि मंत्री जोगाराम पटेल और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने जोधपुर कलक्ट्रेट परिसर में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें सीएमएचओ डॉ. जितेन्द्र पुरोहित नहीं पहुंचे थे। जब उनका नाम पुकारा गया था तो कोई जवाब देने वाला नहीं था, इसके बाद वे दौड़ कर आए और बाद में मीटिंग में पहुंचे।

सवालों के जवाब नहीं दे पाए अधिकारी

संयुक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर गर्ग से सवाल किए गए तो वे जवाब नहीं दे पाए। उनसे पूछा गया कि संभाग में कितने सीएचसी-पीएचसी है, कितने विकसित भारत के कैम्प हुए है। लेकिन वे जवाब नहीं दे पाए। इस पर सीएम सहित अन्य मंत्री बिफर पड़े थे और अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा था।

यह भी पढ़ें- अतीत की बात: साइकिल चलाने और रेडियो सुनने के लिए भी जरूरी था लाइसेंस

विभाग ने जारी किए आदेश

अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने आदेश जारी किए हैं इसमें हवाला दिया गया है कि सीएम की बैठक में विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है, साथ ही अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसीलिए अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ व प्रोटोकॉल की पालना करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची जोधपुर, चित्रा सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *