Posted on

राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यताप्राप्त विद्यालयों में कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक व सृजनात्मक कौशल वृद्धि को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। चयनित प्रतिभाएं जिला व राज्य स्तर पर पहुंचेगी जिन्हें आगामी दस माह तक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित होगी, जिसको लेकर समस्त सीबीईओ को मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है।ब्लॉक स्तर पर न्यूनतम पांच विद्यालयों को शामिल करते हुए प्रतियोगिताएं करवानी होंगी।

शिक्षा विभाग यह भी पढ़ें: 48 हजार रुपए दे रही सरकार, छात्र है कि ले ही नहीं रहे, क्यूं पढिए पूरा समाचार

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन- आशुभाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला व एकल गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता पंचायत समिति मुख्यालय के उमवि में होगी। वहीं शहरी क्षेत्र में चालीस विद्यालयों का ब्लॉक बना कर प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। एक विद्यार्थी किसी एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय रहने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे।
इन ब्लॉक में होगी प्रतियोगिताएं- बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, आडेल व फागलिया ब्लॉक की प्रतियोगिताएं 6 फरवरी मंगलवार को, सेड़वा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व धनाऊ की प्रतियोगिताएं 7 फरवरी बुधवार को व शिव, गडरारोड, रामसर व चौहटन की प्रतियोगिताएं 8 फरवरी गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर होंगी।
जिला स्तर पर मिलेगा पुरस्कार- ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय रहने वालों के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें प्रथम को तीन सौ रुपए, द्वितीय को ढाई सौ रुपए व तृतीय को दो सौ रुपए प्रतिमाह दस महीने के लिए मिलेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम आने पर 11 हजार, द्वितीय को 7500 व तृतीय को 5000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

शिक्षा विभाग यह भी पढ़ें: पानी की समस्या जानने कलक्टर पहुंचे पड़ोसी जिले में, देखी व्यवस्था

ये रहेगी विषयवस्तु- निबंध, आशुभाषण व क्विज प्रतियोगिता के लिए इतिहास, भाषा संस्कृति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं गणित, भूगोल, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा,राजनीतिक व समसामयिकी आधारित प्रश्नों की सौ नम्बर की परीक्षा होगी। वहीं,एकल गीत में देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत, भजन व प्रेरणादायी गीत आधारित प्रतियोगिता होगी। चित्रकला की विषयवस्तु का चयन पर्यावरण, मेले, महिला सशक्तिकरण, जनसंख्या, लोककला सहित अन्य पर आधारित होगा। इसका शीर्षक पर्यवेक्षक, संयोजक व जिला शिक्षा अधिकारी तय करेंगे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *