जोधपुर।
अवैध खनन माफिया न सिर्फ बजरी बल्कि सैण्ड स्टोन का भी धड़ल्ले से खनन और चोरी कर रहे हैं। खनिज विभाग ने पुलिस लवाजमे और अन्य विभागों के साथ गत दिनों बड़ली गांव में आकस्मिक जांच की तो बड़े पैमाने पर सैण्ड स्टोन का अवैध खनन पाया गया। पांच खातेदारी भूमि से बगैर खनन पट्टा, क्वारी लाइसेंस, एसटीपी स्वीकृति के खातेदारी भूमि से एक लाख टन से अधिक सैण्ड स्टोन का खनन कर बेच दिया गया। सात खातेदारों के खिलाफ राजीव गांधी नगर थाने में पांच अलग-अलग एफआइआर दर्ज करवाई गई है।
पुलिस के अनुसार खान एवं भूविज्ञान विभाग के खनिज अभियंता कार्यालय के सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल पुत्र जीवाराम सुथार ने बड़ली गांव निवासी धनसिंह पुत्र गुणेशसिंह, गोपालसिंह पुत्र गुणेशसिंह, सागर खां पुत्र कालू खां, संगीता कंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपुरोहित, भोमसिंह पुत्र गुणेश सिंह, संतोष कंवर पत्नी मनोहरसिंह, कंवरीदेवी पत्नी भरतसिंह और भगवती देवी पत्नी शत्रुघ्नसिंह के खिलाफ चोरी व एमएमआरडी एक्ट की धाराओं में पांच एफआइआर दर्ज करवाई है। संगीता कंवर पत्नी मनोहरसिंह व भोमसिंह पुत्र गुणेशसिंह के खिलाफ दो एफआइआर दर्ज कराई गई है। खान व वन विभाग के साथ राजस्व विभाग, जेडीए और पुलिस ने गत 23 जनवरी को बड़ली में आकस्मिक जांच की तो यह अवैध खनन पाया गया था।
पांच एफआइआर में 101,415 टन सैण्ड स्टोन चोरी का आरोप
– धनसिंह पुत्र गुणेशसिंह की खातेदारी जमीन पर दो खनन पिट से अवैध खनन किया गया था। 40,865 टन सैण्ड स्टोन निकाला गया था।
– गोपालसिंह पुत्र गुणेशसिंह व सागर खां पुत्र कालू खां की खातेदारी जमीन पर अवैध खनन में प्रयुक्त औजार मिले थे। खनन करने वाले भाग गए थे। जांच में 14,040 टन सैण्ड स्टोन का खनन पाया गया।
– संगीता कंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपुरोहित व भोमसिंह पुत्र गुणेश कंवर की जमीन पर 2016 टन सैण्ड स्टोन का खनन।
– संगीता कंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपुरोहित व भोमसिंह पुत्र गुणेश कंवर की खातेदारी जमीन पर 27,580 टन सैण्ड स्टोन का अवैध खनन।
– संतोष कंवर पत्नी मनोहरसिंह, कंवरीदेवी पत्नी भरतसिंह व भगवती देवी पत्नी शत्रुघन सिंह की जमीन पर 16,912 टन सैण्ड स्टोन कर खनन।
Source: Jodhpur