Posted on

जोधपुर।
महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई में महिला का इलाज कराने आए परिजन ने दो रेजीडेंट चिकित्सकों को पीट दिया। मेडिकल उपकरणों व टेबल-कुर्सियों से मारपीट की गई। दोनों डॉक्टरों ने दूसरे कमरे में भागकर जान बचाई। सरदारपुरा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई गई है, लेकिन अभी तक हमलावर पकड़े नहीं जा सके हैं।
पुलिस के अनुसार मूलत: बाड़मेर में धोरीमन्ना हाल हॉस्टल-6 निवासी डॉ महेन्द्र कुमार खोरवाल और डॉ मुकेश कुमार ऑर्थो विभाग में रेजीडेंट डॉक्टर हैं। दोनों चिकित्सकों की छह फरवरी को रात्रि ड्यूटी एमजीएच की आपातकालीन इकाई में थी। रात करीब डेढ़ बजे 5-6 व्यक्ति यास्मीन को इलाज कराने के लिए आपातकालीन इकाई लेकर आए। महिला के पांव में सूजन और दर्द था। फ्रैक्चर होने की आशंका के चलते रेजीडेंट चिकित्सकों ने महिला की जांच की और प्लास्टर चढ़ाने लगे।दर्द अधिक होने पर रेजीडेंट चिकित्सकों ने महिला से कहा कि कुछ देर में आराम मिल जाएगा। इतने में परिजन आवेश में आ गए और रेजीडेंट चिकित्सकों से उलझ गए और गाली-गलौच करने लगे। उन्होंने चिकित्सकों से मारपीट भी कर दी। परिजन ने मेडिकल उपकरणों से चिकित्सकों को पीटा। स्टूल व कुर्सियों से हमला किया। यह देख चिकित्सक घबरा गए और वहां से भागकर दूसरे कमरे में जाकर जान बचाई। चिकित्सकों ने महिला के अज्ञात परिजन के खिलाफ मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया। सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम नरेन्द्र दायमा का कहना है कि चिकितसकों से मौका मुआयना किया जाएगा। हमलावर पकड़े नहीं जा सके हैं।
छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकियां
मारपीट के दौरान आरोपियों ने चिकित्सकों को पुलिस में शिकायत न करने की धमकियां दी। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो छेड़छाड़ के आरोप लगाकर बदनाम कर दिया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *