जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस ने पावटा के लक्ष्मी नगर में दो महिलाओं के गले से सोने की दो चेन लूटने के मामले में अंतरराज्यीय गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार कर सोने की एक चेन, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व पांच सौ रुपए बरामद किए। आरोपी कोर्ट में पेशी पर जोधपुर आए थे और चेन लूटकर लौट गए थे।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन के अनुसार पावटा लक्ष्मी नगर ए निवासी जयश्री पत्नी संपत कुमार माहेश्वरी गत 29 जनवरी को पावटा सी रोड से मोपेड पर घर लौटी। मोपेड बंद कर वह नीचे उतरी। इतने में बाइक सवार दो युवक आए। चालक ने हेलमेट पहन रखा था। एक युवक महिला के पास पहुंचा और गले में झपट्टा मारकर पौने दो तोला सोने की चेन लूटकर बाइक पर साथी के साथ बैठकर भाग गया था।
इसी तरह, दो फरवरी दोपहर सवा दो बजे महामंदिर में पाली बाजार निवासी शकुन्तला पत्नी किशोर कुमार बरमेचा पैदल ही जैन स्थानाक जा रही थी। वो मेडिकल दुकान की गली में समाज के एक नोहरे के पास पहुंची तो बाइक सवार युवक पास पहुंचा और गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली थी। वो चेन का आधा हिस्सा ही लूटकर ले जा पाया था।
दोनों ही वारदात स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले। कांस्टेबल प्रकाश की महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस तलाश करते हुए पाली पहुंची। थानाधिकारी मांगीलाल के निर्देशन में साइबर सैल के एएसआइ राकेशसिंह से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने पाली में तलाश के बाद पाली में डिगाई निवासी मोडाराम (38) पुत्र छोगाराम सैन और चित्तौड़गढ़ में डोरायी रोड पर आखलिया चौराहा निवासी ठाकुर उर्फ ठाकुरिया उर्फ सुरेश (39) पुत्र बंशीलाल खटीक को गिरफ्तार किया। इनसे वारदात में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल व पांच सौ रुपए बरामद किए गए।
एक पर 17, दूसरे पर 7 एफआइआर, पेशी के बाद लूट करते
पुलिस का कहना है कि ठाकुर के खिलाफ बेगू, भीलवाड़ा में सिटी कोतवाली, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद के विभिन्न थानों में 17 एफआइआर दर्ज है। इनमें नकबजनी, चोरी, लूट व डकैती शामिल हैं। वहीं, मोडाराम के खिलाफ पाली और जोधपुर के विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज हैं। आरोपी कोर्ट में पेशी पर जब जोधपुर आते थे तो लूटपाट कर लौटते थे। पुलिस ने जोधपुर आने का कारण पूछा तो कोर्ट में पेशी पर आने की जानकारी दी।
रैकी के बाद सुनसान जगह लूटपाट
आरोपी स्मैक व अन्य नशे के आदी हैं। चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली व जोधपुर में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में घूमते हैं। सोने की चेन या अन्य जेवर पहनकर घूमती महिलाओं को लक्ष्य बनाकर रैकी करते हैं। फिर महिला के सुनसान जगह जाते ही पीछा कर पहुंच जाते और लूट करके भाग जाते थे।
फाइनेंस कम्पनी में गिरवी रखी लूट की चेन, बरामद की
वारदात के बाद आरोपी गलियों से होकर भाग जाते। वे जिला बदल लेते थे। गत 29 जनवरी को जयश्री से चेन लूटने के बाद आरोपी पाली पहुंच गए थे। उन्होंने पौने दो तोला सोने की चेन पाली में मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर लोन ले लिया था। पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी से सोने की चेन बरामद की।
लक्ष्मी नगर से पाली तक 500 कैमरों के फुटेज खंगाले
पुलिस ने वारदात स्थलों के अलावा अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपियों के पाली तक भागने का पता लगा। करीब पांच सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
25 जनवरी से 5 फरवरी तक एक दर्जन वारदातें
पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक जगहों पर लूट अथवा लूट का प्रयास करना कबूला है। पुलिस को अंदेशा है कि पेशी पर जोधपुर आने के दौरान 25 जनवरी से 5 फरवरी के बीच भी वारदातें की होंगी।
Source: Jodhpur