Posted on

  • पुलिस ने दो दिन तक चलाया विशेष अभियान वज्रघात

बाड़मेर जिले में अपराधियों की धरपकड़़ को लेकर मंगलवार व बुधवार को विशेष अभियान वज्रघात चलाया गया। इसमें जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों के नेतृत्व में 292 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 73 टीमें बनाकर कार्रवाई की गई।

अलग-अलग टीमों ने 282 स्थानों पर दबिशें देकर 106 अपराधियों को दस्तयाब किया। इनमें से 13 वांछित, 74 वारंटी, 7 स्थायी वारंटी सहित 2 थाना स्तर के टॉप-10 शामिल, एक इनामी अपराधी सहित 9 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। रागेश्वरी पुलिस ने 10 हजार रुपए इनामी अपराधी अशोक कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी कापरड़ा, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया।

32 टीमों ने 356 स्थानों पर दबिश

बालोतरा जिलेभर में पुलिस ने वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान में पुलिस की 32 टीमों ने 356 स्थानों पर दबिश देकर 143 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एएसपी सुभाषचन्द्र खोजा के सुपरविजन में पूरे जिले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारियों के लिए 32 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों में शामिल अधिकारियों व जवानों ने वांछितों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 25 स्थाई वारन्टी, 93 गिरफ्तारी एवं 24 अन्य प्रकरणों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *