- हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर लगाया जाम
- हादसे में कार सवार सात लोग घायल, सभी जोधपुर निवासी
शिव क्षेत्र के कानासर गांव में स्टैंड पर गुरुवार को बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही दोनों का दम टूट गया। हादसे के दौरान उनके पास बैठी एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में कार के पलटने से उसमें सवार सात लोग भी घायल हो गए। स्टेट हाइवे पर हादसे के चलते आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर टायर जलाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की और रास्ता खुलवाया।पुलिस ने बताया कि कार की चपेट में आई दो महिलाओं सहित एक मासूम को कानासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कानासर निवासी रईसों पत्नी सद्दाम हुसैन व उसके पांच साल के पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां-बेटे के पास खड़ी महिला मांगी पत्नी पठान खान गंभीर घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया गया। वहीं कार सवार जोधपुर के रामनगर निवासी देवन पुत्र घोसूराम, नरेश पुत्र देवन, कमला, पुष्पा, वंशिका, लक्षिता व विष्णु भी घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया गया।
स्टेट हाईवे किया जाम
टना के बाद आसपास के गांव के ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया। ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर कंटीली झाडिय़ां डालने के साथ टायर जलाकर अवरोध कर दिया। ग्रामीणों ने मांग रखी की कस्बे की मुख्य बाजार में स्पीड ब्रेकर बनवाने के साथ ही स्टेट हाइवे के घुमाव को सही करवाया जाए। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने और यातायात को सुचारू करवाया।
Source: Barmer News